लेखपाल भर्ती में गड़बड़ी की अाशंका, सैकड़ाें प्रवेश पत्र मिले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


लेखपाल भर्ती में गड़बड़ी की अाशंका, सैकड़ाें प्रवेश पत्र मिले
लखनऊ। लेखपाल भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले शनिवार को भर्ती के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले एक शख्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह शख्स इंदिरानगर स्थित ट्रिपल एस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह सरोज है। सुनील ने सूबे के विभिन्न जनपदों के करीब 250 लोगों से भर्ती कराने के नाम पर ठगी की है। उसके पास लेखपाल भर्ती परीक्षा के सात एडमिट कार्ड, 12 लाख 80 हजार रुपये, बीएमडब्ल्यू और आई-20 कार, तीन मोबाइल फोन सहित फर्जी आईडी से लिए कई सिमकार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद एसटीएफ की एक टीम ने ज्योतिबाफुलेनगर में दबिश देकर उसके साथी बृजेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कंडक्टर भर्ती परीक्षा के 98 अभ्यर्थियों के नाम-पते मिले

•आईजी एसटीएफ ने बताया कि ठग सुनील के पास से हाल ही में संपन्न हुई परिवहन निगम की कंडक्टर भर्ती परीक्षा के 98 अभ्यर्थियों के नाम-पते और रोल नंबर भी मिले हैं। सुनील ने कंडक्टर भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा है। जिन अभ्यर्थियों के नाम-पते मिले हैं, उनसे संपर्क करके जानकारी हासिल की जाएगी।

एसटीएफ की कारवाई

•ट्रिपल एस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर करता था भर्ती का झांसा देकर ठगी, दो गिरफ्तार

•सात एडमिट कार्ड, 12,80,000 रुपये, बीएमडब्ल्यू व आई-20 कार की गई बरामद
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news