Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72,825 शिक्षक भर्ती 469 प्रशिक्षु शिक्षकों ने कराई काउंसि¨लग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उन्नाव, जागरण संवाददाता : 72,825 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 700 पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए 515 प्रशिक्षु शिक्षकों को काउंसि¨लग के लिए आना था। शुक्रवार को 469 प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में काउंसि¨लग कराई।

सभी के अभिलेख जांचने के बाद जमा कर लिए गए। काउंसि¨लग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली। चार काउंटर बनाए गए थे जिनमें विभागीय स्टाफ ने सभी के मूल प्रपत्र और अभिलेखों की जांच कर उनकी फाइलों को जमा किया।
किस ब्लाक से कितने अभ्यर्थी
फतेहपुर चौरासी 03
बिछिया 73
असोहा 27
पुरवा 12
हिलौली 06
मियांगंज 17
सि. सरोसी 66
नवाबगंज 25
बांगरमऊ 15
औरास 08
सि. कर्ण 88
सफीपुर 22
बीघापुर 51
गंजमुरादाबाद 10
हसनगंज 25
आज होगा स्कूल का आवंटन
बीएसए कौस्तुभ कुमार ¨सह ने बताया कि जिन लोगों ने शुक्रवार को काउंसि¨लग कराई है। इनमें विकलांग और महिलाएं बीएसए कार्यालय में सुबह 10 बजे से अपना मनपसंद स्कूल लाक करेंगे। उन्होंने बताया कि पुरुषों को रोस्टर के हिसाब से विद्यालय आवंटित होंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts