Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गाजी इमाम आला - GAZI IMAM AALA NE SAMACHAR PLUS PAR NIKALEE BHADAS : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज ncte दृारा शिक्षा मित्रो को अनटेन्ड टीचर मानते हुए पत्र जारी किया गया एक समाचार चैनल पर प्रसारित किया गया कि जारी पत्र में भरम की स्थिति है तो मित्रो जिस जारी पत्र का बिषय (Relaxation in TET ForShikshamitra who have passed 2years BTC (D,El,Ed)Diploma programme जिस लेटर के बिषय में ही दो साल बी टी सी (D,El,Ed)करने वाले शिक्षा मित्रो को टी ई टी में छूट दे दिया है
तथा लेटर के पैरा 5 मे भी यह स्वीकार ncte ने कर लिया untrained Teacher (shikha mitras) उसके बाद भी यह लेटर समझ में नहीं आ रहा है तो एैसे लोग ज्यादा न घबराएं उनका घबराहट जब कोर्ट में ncte के काउंटर के माध्यम से स्पष्ट कर दिया जाएगा तब शिक्षा मित्र बिरोधियो को लेटर की वास्तविकता की जानकारी हो पाएगी वह दिन भी दूर नहीं है हमारे प्रिय शिक्षा मित्र भाइयों बहने आप लोगे किसी के कहने पर बिचलित न हो बिरोधियो का काम ही होता है बिरोध करना एक बात है आप लोगों के लिए पहचानने का समय है कौन कौन से लोगों के दृारा आप का बिरोध किया जा रहा है एैसे लोगो को पहचानने की जरूरत है कि समय आने पर एैसे लोगो को नंगा किया जा सके जब शिक्षा मित्रो का समायोजन निरस्त के बाद पुरा मामला मा. सवोर्च्च न्यायालय में पहुंच गया है तो अब यहाँ सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा एक बात हम समाचार प्लस के प्रमुख अमिताभ अग्निहोत्री साहब से जानना चाहते हैं कि आप के समाचार चैनल से हमेशा शिक्षा मित्रो के बिरोघ में ब्याख्या की जा रही है आप जिसको बी एड, टी ई टी 2011 के बारे में भी आप का चैनल दिखता काँश आप के द्वारा इसपर बहस की जाती पहली बात, बी एड +टी ई टी 31 मार्च 2014 के बाद ncte के रूल के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय के लिए पात्र नहीं है, दूसरी तरफ़ देखा जाए तो Tet 2011 मे भष्टाचार इस कदर है कि बिना परीक्षा में बैठे टी ई टी पास हो गये(इसका सबूत यदि चाहिए तो उसे उपलब्ध करा देंगे) 4नं पाने वाला सं104 नं पा गये ब्लेड का ईस्तेमाल हुआ है, सफेदा का प्रयोग किया गया है, आसर सीट से छेड़छाड़ किया गया है, उपस्थित पंजिका का पता ही नहीं है, बिना mhrd के अनुमती के प्राइमरी स्तरीय Tet में बैठा दिया गया,मा.उच्च न्यायालय के दिए गए आदेश मे बी एड, टी ई टी की न्यूक्ति रोक दिया गया है मा.न्यायालय इलाहाबाद ने टी ई टी 2011 के परीक्षा को संदेह मानते हुए 4 माह के अंदर सफेदा सहित सभी भष्टाचार की जाँच को कहा है कम से कम हमारे बड़े भाई अग्निहोत्री साहब इस पूरे प्रकरण को भी उठाते तो कितना अच्छा होता कम से कम एैसे लोगो के बिषय में भी आवाज उठाते! धन्यवाद
 ---------
गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts