Breaking Posts

Top Post Ad

BTC 2015 के लिए आवेदन अप्रैल-16 में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। प्रदेश में बीटीसी की 7500 सीटें और बढ़ गई हैं। राज्य सरकार ने 150 और निजी बीटीसी कॉलेजों को संबद्धता दे दी है। इन कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2015-16 में दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश में इसके पहले बीटीसी के करीब 730 कॉलेज थे। नए मिलाकर 880 के आसपास कॉलेज हो जाएंगे।

प्रत्येक बीटीसी कॉलेज में 50 सीटें हैं। सरकारी व निजी कॉलेजों को मिलाकर कुल 44,000 सीटें हो जाएंगी। सरकारी यानी डायटों में मौजूदा समय 10,450 सीटें हैं।

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता बीटीसी के साथ टीईटी उत्तीर्ण है। राज्य सरकार पूर्व में बीएड वालों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बना देती थी, लेकिन अब बीएड वालों को इससे बाहर कर दिया गया है। इसके चलते बीटीसी करने की चाहत तेजी से बढ़ी है। बीटीसी करने वालों की संख्या बढ़ती देख निजी क्षेत्रों में कॉलेज खोलने की दौड़ में कई शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता लेकर यूपी के सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां आवेदन करना होता है। मानक पूरा करने वालों को एक साल के लिए संबद्धता दी जाती है। शासन ने हाल ही में 150 कॉलेजों को संबद्धता दी है।

2013 दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित

इलाहाबाद (ब्यूरो)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने बीटीसी प्रशिक्षण 2013, सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित), उर्दू बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2015 दूसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बीटीसी-2013 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम दूसरे सेमेस्टर में पंजीकृत 32612 में 32546 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में कुल 21227 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 5444 फेल और 5875 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अपूर्ण रहा। इसी प्रकार सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) कोटे में 304 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए 72 पास एवं 14 फेल जबकि 218 का परीक्षाफल अपूर्ण रहा।

2015 के लिए आवेदन अप्रैल-16 में

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीटीसी-2015 सत्र के लिए आवेदन अप्रैल-2016 में आएगा। इससे पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बीटीसी-2015 में प्रवेश के लिए आवेदन नवंबर-दिसंबर-2015 में जारी करने की घोषणा की थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि बीटीसी-2014 में प्रवेश में हो रही देरी के कारण बीटीसी-2015 में देरी हो रही है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook