Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षु शिक्षकों के सामने मानदेय संकट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षकों के सामने संकट
बांकेगंज। ब्लाक बांकेगंज में तीन माह का क्रियात्मक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे उनके सामने जबरदस्त आर्थिक संकट पैदा हो गया है।

इससे परेशान प्रशिक्षुओं ने बुधवार दोपहर बैठक आयोजित कर बकाया मानदेय देने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु शिक्षक संघ अध्यक्ष नीरज वर्मा और संचालन महामंत्री दिलीप कुमार ने किया।
प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक में संघ अध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से केवल तीन माह का मानदेय मिला था। इसके पांच माह बीतने के बाद भी उन्हें एक फूटी कौड़ी नहीं मिली, जिससे प्रशिक्षुओं के सामने जबर्दस्त आर्थिक संकट पैदा हो गया है। महामंत्री दिलीप कुमार ने कहा कि मानदेय न मिलने से परेशान हाल प्रशिक्षुओं ने कई बार इस बावत अधिकारियों से मांग की लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बैठक में प्रशिक्षुओं ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मानदेय देने की गुहार लगाई। इस मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं विक्रमपाल सिंह तोमर, रमेश यादव, अमित कुमार, अरुण वर्मा वैशाली यादव, अंजू सिंह, अरविंद जायसवाल, कृष्ण कुमार, रचना गंगवार, शिवानी सिंह आदि मौजूद रहे।

बीएसए डॉ. ओपी राय के अनुसार मानदेय की धनराशि अभी उपलब्ध नहीं है। लेखाधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षुओं के मानदेय की डिमांड शासन भेजी गई है। डिमांड मिलते ही धनराशि संबधित के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। ब्यूरो

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts