HRD मंत्री के समक्ष यूपी ने रखा शिक्षा मित्रों का पक्ष : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात कर शिक्षा मित्रों का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति लेकर दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण दिया गया। इसके आधार पर ही उन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया।
अब एनसीटीई ही इसे गलत बता रहा है। इसलिए उन्हें टीईटी से मुक्ति देने संबंधी आदेश एनसीईटी से जारी कराया जाए। मानव संसाधन विकास मंत्री ने इस पर एनसीटीई के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया है।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसके बाद शाम को केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया से भी मुलाकात की। कठेरिया यूपी से ही हैं और वह शिक्षा मित्रों की स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने उनसे मिलकर शिक्षा मित्रों का पूरा पक्ष रखा और कहा कि वह कैबिनेट मंत्री से मिलकर शिक्षा मित्रों का पक्ष जोरदार तरीके से रखे जिससे एनसीटीई उनके पक्ष में फैसला दे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC