Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षु शिक्षकों ने घेरा कार्यालय, आंदोलन को चेताया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुशीनगर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की गतिमान भर्ती प्रक्रिया में मौलिक नियुक्ति एवं द्वितीय चरण की परीक्षा तथा बकाया मानदेय की मांग को लेकर उग्र प्रशिक्षित शिक्षकों ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया
तथा मांगे न माने जाने तथा एक अक्टूबर तक शासनादेश न जारी होने पर 3 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार को चेताया है। घेराव के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित बीएसए को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया में प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण लगभग 42000 प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति की तिथि एवं शेष प्रशिक्षुओं के छ माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद की परीक्षा तिथि नहीं घोषित की गई। खास बात कि प्रशिक्षु शिक्षकों का अवशेष मानदेय भी अभी तक निर्गत नहीं किया गया। इस मांगों को लेकर शीर्ष शिक्षाधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। आक्रोशित प्रशिक्षुओं ने कहा कि इस उदासीनता से संगठन ने निर्णय लिया है कि 1 अक्टूबर तक मांगों की बाबत शासनादेश जारी नहीं किया गया तो 3 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करते हुए 5 अक्टूबर को विधान सभा का घेराव
किया जाएगा। इस दौरान अखिलेश मिश्र, केशव गो¨वद राव, धर्म प्रकाश पाठक, मनोज राय, विनोद कुमार, परशुराम कन्नौजिया, रीता देवी, मंजू ¨सह आदि मौजूद रहीं।
ज्ञापन सौंप शिक्षा मित्रों का किया विरोध
पडरौना : टीईटी उर्तीण एकता संघर्ष समिति के बैनर तले टीईटी उतीर्ण बेरोजगारों ने प्रशिक्षित बेरोजगारों की
उपलब्धता के बावजूद आरटीई का उल्लंघन किए जाने का विरोध जताते हुए रिक्त पदों पर तैनाती की मांग की है।
राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि 30 अनुपात 1 के हिसाब से प्रदेश
में 6 लाख शिक्षकों की जरुरत है। परंतु प्रदेश सरकार आरटीई एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए 6 से 14 वय वर्ष के
बच्चों को मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। कहा गया कि यूपी में टीईटी उतीर्ण प्रशिक्षितों के बहुतायत होते
हुए भी राज्य सरकार ने गलत तरीके से शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाया। संगठन ने उच्च न्यायालय के
संवैधानिक पीठ के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने, राजनीतिक लाभ के लिए एनसीटीई के नियमों में संशोधन
किए जाने व टीईटी उत्तीर्ण बीएड व बीटीसी डिग्री धारकों का संपूर्ण समायोजन किए जाने की मांग की है। ज्ञापन
देने वालों में ब्रजेश चौबे, मुहम्मद मोबीन सिद्दिकी, अजय कुमार शर्मा, राजेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार ¨सह, भोला

प्रसाद गुप्ता, महबूब, दयानंद, कैलाश त्रिपाठी, विश्वास, भोला गुप्ता, भुवनेश्वर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook