Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वेतन भुगतान को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया भिक्षाटन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मौलिक नियुक्ति और वेतन भुगतान में विलंब होने से आक्रोशित जिले भर के प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को भिक्षाटन किया। टीईटी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर चेतना तिराहे पर उन्होंने लोगों से प्रतीकात्मक भीख मांगकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ आकृष्ट किया।
उनका कहना है कि नियुक्ति के 9 माह पूरे हो गए हैं, इसके बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि छह माह के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सिर्फ 5 माह का मानदेय मिला है। इसके चलते आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। चेतावनी दिया कि अगर शासन ने पहली अक्टूबर तक मौलिक नियुक्ति नहीं की और अवशेष वेतनमान निर्गत करने संबंधी शासनादेश जारी नहीं किया तो 3 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करते हुए 5 को विधानसभा का घेराव करेंगे। इस मौके पर राकेश, बुद्धिसागर सिंह, विरेंद्र सिंह, रत्‍‌नेश त्रिपाठी, प्रशांत श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी, यशोदेव, विश्वनाथ, सदानंद, मनोरमा, अर्पिता त्रिपाठी, आदित्य, मितुल भट्टाचार्य, नोमानी, कामेश्वर कुमार अभिनीत, राम सनेही, संतोष, मनोज यादव, अनुपम, विकास, सोनम और फैजी आदि मौजूद थे। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 490 प्रशिक्षु शिक्षक तैनात हैं।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts