Breaking Posts

Top Post Ad

अखिलेश के 4 साल : कहीं अचीवमेंट तो कहीं किरकिरी से सरकार पर उठे सवाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ.15 मार्च को यूपी सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं। 14 और 15 मार्च को सरकार की तरफ से चार साल में जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास योजनाओं को लेकर पार्टी की तरफ से समाजवादी विकास दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर dainikbhaskar.com आपको सरकार की प्रमुख उपलब्‍धि‍यों से लेकर किरकिरी के बारे में बताने जा रहा है। खट्टे-मीठे और तीखे अनुभवों के आधार पर पार्टी फि‍र से सत्‍ता में वापसी की राह देख रही...
1- उपलब्धियां
- सिंचाई का 700 करोड़ माफ
- यूपी सहकारी कृषि विकास बैंक से लि‍ए गए 50 हजार कर्ज माफ, 7 लाख 86 हजार किसान लाभान्वित
- कृषक दुर्घटना बीमा योजना एक लाख से 5 लाख रुपए
किरकिरी- चीफ इंजीनियर यादव सिंह को लेकर सरकार मीडिया की सुर्खियों में रही।
2- उपलब्धियां
- बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि में 1400 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी।
- कामधेनु मि‍नी, कामधेनु, माइक्रो कामधेनु योजना में 2500 इकाइयां चालू।
- डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम्य विकास योजना लागू।
किरकिरी-लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष अनिल यादव को लेकर सरकार मीडिया में रही।
- कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने हटाया।

3- उपलब्धियां
- जनेश्वर मि‍श्र ग्राम विकास योजना में 40 लाख रुपए से सीसी रोड, नाली का निर्माण
- आवास विहीन ग्रामीणों को लोहिया ग्रामीण आवास योजना में 3 लाख 5 हजार की मदद।
- अल्‍पसंख्‍यकों को मुख्‍य धारा से जोड़ने के लि‍ए योजनाओं में 20 फीसदी की व्यवस्था।
किरकिरी-मुलायम सिंह टेपकांड को लेकर आईपीएस ऑफिसर अमिताभ के नि‍लंबन से बदनामी।

4- उपलब्धियां
- गरीब, दुर्घटनाग्रस्‍त व्‍यक्‍ति‍यों, गर्भवती महि‍लाओं के लि‍ए 108 व 102 सेवा का संचालन।
- कि‍डनी, लीवर, हृदय, कैंसर जैसे असाध्‍य रोगों को लेकर निर्धन मरीजों का फ्री उपचार।
- एक्‍स-रे, पैथोलॉजी, अल्‍ट्रासाउंड फ्री, 500 एमबीबीएस की सीटें बढ़ी।
किरकिरी-एमएलसी चयन में 5 नाम राजभवन द्वारा रोके जाने पर तकरार।

5- उपलब्धियां
- समाजवादी पेंशन योजना में 55 लाख परि‍वार लाभान्वित।
- वरि‍ष्‍ठ नागरि‍कों के लि‍ए समाजवादी श्रवण यात्रा।
- युवाओं के लि‍ए कौशल विकास मि‍शन की स्‍थापना।
किरकिरी-गोमांस के अफवाह को लेकर घटि‍त दादरी कांड पर आजम के यूएन बयान पर सरकार घि‍री।

6- उपलब्धियां
- अक्‍टूबर 2016 से ग्रामीण क्षेत्रों में 14 घंटे, शहरी क्षेत्र में 18 घंटे वि‍द़युत आपूर्ति का र्नि‍णय।
- 1.38 लाख शि‍क्षामि‍त्रों का सहायक अध्‍यापक के पद पर समायोजन, 3500 उर्दू शि‍क्षकों की भर्ती जारी।
- प्राइमरी स्‍कूलों में गुणवत्‍ता युक्‍त मीड-डे मि‍ल की व्यवस्था।
किरकिरी-नए लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सरकार घि‍री।

7- उपलब्धियां
- आगरा एक्‍सप्रेस-वे में 300 किलोमीटर सड़क का र्नि‍माण, जिला मुख्यालयों को जोड़ने के लि‍ए फोर लेन सड़क।
- मेट्रो रेल परि‍योजना लागू, पहले चरण में राजधानी में 30 कि‍मी तक पटरी र्नि‍माण।
- महि‍लाओं की सुरक्षा के लि‍ए वूमेन पॉवर लाइन 1090, 1090 वूमेन सि‍क्‍योरि‍टी एप जारी।
किरकिरी-माध्‍यमि‍क शि‍क्षा की परीक्षाओं को लेकर पूर्व प्रमुख सचि‍व से ठनी।
8- उपलब्धियां
- प्रदेश में सौर्य उर्जा नीति लागू।
- छात्रों को उच्‍च शि‍क्षा से जोड़ने के लि‍ए इंटर तक के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वि‍तरण।
- चकगंजरि‍या सि‍टी में आईटी सि‍टी, आईटी पार्क, सुपर अस्‍पताल, कार्डि‍यो सेंटर, कैंसर इंस्‍टीट्यूट का र्नि‍माण।
किरकिरी-पत्रकार योगेन्‍द्र सिंह हत्‍याकांड को लेकर सरकार घि‍री।

9- उपलब्धियां

- यूपी में सरकार की तरफ से क्‍लीन-ग्रीन योजना लागू।
- यूपी में सरकार द्वारा पॉलीथीन पर पूर्ण प्रति‍बंध को लागू करना।
- कन्‍नौज, जालौन, सहारनपुर, आजमगढ में अधूरे मेडि‍कल कालेजों को पूरा कराकर शुरू कि‍या गया।
किरकिरी-यूपी में दंगों को लेकर सरकार सुर्खियों में रही। डीजे व लाउडस्‍पीकर को लेकर घि‍री।

10- उपलब्धियां
- राजधानी में साइकि‍ल ट्रैक का र्नि‍माण।
- कन्‍नौज के इत्र को पहचान दि‍लाने की सरकार की तरफ से कोशि‍श।
- दलि‍तों की जमीन खरीदने के लि‍ए सरकार ने दी अनुमति‍।
किरकिरी- मंदि‍रों में हुए वि‍स्‍फोट में आरोपि‍यों के खि‍लाफ मुकदमें वापस लेने के प्रयास पर कोर्ट का ब्रेक।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook