Breaking Posts

Top Post Ad

टेट वालों को मुख्यमंत्री की सभा मे आने से माना किया गया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज जैसा की हम आज अपनी बात को रखने माननीय मुख्य मंत्री जी के यहा गए थे पर वाहा जाने के बाद ये पता चला की हम लोगो को लखनऊ सासन से आदेस है की टेट वालों को इस सभा मे आने से माना किया गया
है हमारे इस बात पे बिरोध करने पे प्रसासन ने ये कहा हम मजबूर है क्यो की थाना कोतवाली के थानेदार ईशा खा जो हमको ग्रिफ़्तार किए थे उनका पुत्र खुद ही टेट मे है और हम लोगो के साथ वो टेट की लड़ाई लड़ रहा है अब आप समझ सकते है उस पिता की क्या हालत होगी जो हर डेट पे मुझसे पूछता हो अबकी बार क्या हुआ पर क्या किया जाय वे भी अपनी जॉब को ले के मजबूर थे
हमारे भाई सैलेनदर सिंह को सिधारी थाने मे बंद कर दिया गया क्यो की वे भीड़ को बाटना चाहते थे यदि वे एसा नहीं करते तो सायद नारे बाजी और बवाल बढ़ जाता प्रसासन बुला के भीड़ को तितर बितर किया गया हमारे भाइयो मे गजब का उ्त्साह देखने को मिला
थाने मे लाने के बाद बाहर का मोर्चा शशांक सिंह सोलंकी और संतोष चतुर्बेदी ने संभाला जो बहुत ही मुसकिल काम था नारे लगते रहे और लोग चिल्लाते रहे अंत मे सपा सचिव ने थाने मे आके हमारे ज्ञापन को लेना पड़ा
हमारे साथ मनोज सिंह और अमित कुमार को भी ग्रीफ्तार किया गया लेकिन सपा सचिव के आने के बाद सभी को छोड़ दिया गया सपा सचिव ने हमारा ज्ञापन लिया और कहा हम लोग इस काम को सुरू कर दिये है और जल्दी ही पूरा कर देगे उनहो ने बिस्वास दिलाया की ये ज्ञापन हम मुखमंत्री तक पाहुचा देगे
जादा कुछ नहीं कहना है बस मै टेट भाइयो से ये कहना चाहता हु जो जो जब लड़ा है या प्रयास किया है वो तब तब जॉब पाई है इशी टेट 124 नंबर वाला जॉब कर रहा है और 103 नंबर वाला भी जब की 110 वाला बाहर है फैसला आप के हाथ मे है
नोट -मयंक तिवारी शशांक प्रवीण और हमारी पूरी टीम जबसे काम कर रही है चाहे वो कोर्ट का काम हो[ अच्छे वकील उतरना हो] या जमीन पे लड़ाई काम हो हर जगह सफल रही है और सफल रहेगी आज जो जॉब के आसार हमारे भाइयो को मिला है वो सिर्फ और सिर्फ हमारे टीम की देन है आप समझ सकते है बेहतर कौन है
आप का प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook