Breaking Posts

Top Post Ad

भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर आयोग में भिड़े भर्ती अभ्यर्थी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कर्मचारी चयन आयोग की सिपाही भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को फिर 
क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन लेने से इन्कार करने पर उनकी कर्मचारियों से झड़प भी हुई।
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को हटाया। वैसे अभ्यर्थी इस मामले पर आयोग को पहले ही ज्ञापन दे चुके हैं।
प्रतियोगी छात्रों के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 में 60,390 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
पहले चरण में शारीरिक परीक्षा करायी गई। दूसरे चरण में चार अक्टूबर 2015 को लिखित परीक्षा करायी गई। लिखित परीक्षा का परिणाम 15 मार्च को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि कट ऑफ मेरिट के अनुसार उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया है जबकि एसएससी की ओर से जारी आंसर की से प्रश्नों को मिलाने के बाद उनके नंबर अधिक हैं। कट ऑफ से अधिक अंक के बावजूद उनका चयन मेडिकल परीक्षा के लिए नहीं किया गया है। अपने इस आरोप के साथ अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। इसमें वे छात्र भी थे, जिनका चयन बार्डर एरिया के लिए नहीं किया गया। सोमवार को ऐसे ही अभ्यर्थी फिर एकत्रित हुए और नए सिरे से रिजल्ट घोषित करने की मांग की।
आयोग का कहना है कि जिन छात्रों ने फार्म भरने में गड़बड़ी की है, उनका चयन नहीं किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाते पुलिसकर्मी।
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook