पीसीएस-प्री मामले की सुनवाई एक अगस्त को

विधि संवाददाता, इलाहाबाद : पीसीएस-प्री परीक्षा 2016 के सवालों के गलत उत्तर विकल्प के आधार पर परिणाम की वैधता की चुनौती याचिका की सुनवाई जारी है। अगली सुनवाई एक अगस्त को होगी।
सुनील कुमार सिंह व 61 अन्य की याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता तथा न्यायमूर्ति एमके गुप्ता की खंडपीठ कर रही है। याची के अधिवक्ता आलोक मिश्र व अभिषेक मिश्र ने गलत सवालों के परीक्षण पर जोर दिया। आयोग के अधिवक्ता जीके सिंह व वाईके श्रीवास्तव ने भी पक्ष रखा और विशेषज्ञों की रिपोर्ट पेश की। कोर्ट में सवालों के उत्तरों का परीक्षण किया जा रहा है। 12 सवालों के गलत उत्तर होने का दावा किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines