लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 30 शिक्षक इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 से 5
सितंबर दिल्ली में सम्मानित होंगे। इनमें 11 शिक्षक माध्यमिक स्कूलों और 19
शिक्षक प्राइमरी स्कूलों के हैं।
पुरस्कृत शिक्षकों को मेडल, पुरस्कृत धनराशि के साथ सेवा विस्तार भी मिला है। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को दो और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को सात साल का सेवा विस्तार दिया जाता है।
sponsored links:
पुरस्कृत शिक्षकों को मेडल, पुरस्कृत धनराशि के साथ सेवा विस्तार भी मिला है। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को दो और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को सात साल का सेवा विस्तार दिया जाता है।
प्राइमरी शिक्षक
फजील अहमद खान- पूर्व मा.वि.रायपुर चिनहट-लखनऊ, नसीम अहमद-जूनियर स्कूल- डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर, कृष्ण प्रसाद यादव-जूनियर स्कूल कटसरी-सुल्तानपुर, भारती मिश्रा-सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुर-फर्रुखाबाद, सुधा देवी शुक्ला-जूनियर स्कूल-तेंदुआ हिरन-उन्नाव, प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती-प्रा.स्कूल अहमदपुर-बिजनौर, कुंवरसेन-पूर्व मा.वि. हरिहरपुर-बदायूं, राम गुलाम- पूर्व मा.वि. चकिया-बस्ती, इसरार अहमद खान-पूर्व मा.वि. रौली बदायूं, शादाब कमर- पूर्व मा.वि. वैशाली नगर क्षेत्र-गाजियाबाद, मुनीष चंद्रा- जूनियर हाईस्कूल बड़ा गांव-एटा, बिक्रम सिंह यादव-जूनियर हाईस्कूल टिका देवरी -बलिया, अब्दुल वहीद- उच्च प्रा.वि. माधोपुर-पीलीभीत, उमा शंकर सिंह- पूर्व मा.वि. बरडिया चोपन-सोनभद्र, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव-जूनियर हाईस्कूल बदेल-1 ब्लॉक बंकी-बाराबंकी, सत्य प्रकाश पांडेय- पूर्व मा.वि. कड़ीपुर धर्मपुर-जौनपुर, रामेश्वरी देवी- प्राइमरी स्कूल राजगृह-मिर्जापुर, अजित कुमार द्विवेदी-पूर्व मा.वि. प्रतापपुर-इलाहाबाद (विशेष शिक्षक), चमन शुक्ला- शांति पूर्व मा.वि. भोलेपुर-फर्रुखाबाद (विशेष शिक्षक)माध्यमिक शिक्षक
सुभा रानी कटियार- राजकीय बालिका इं. का.-गाजियाबाद, डॉ. बृजेंद्र सिंह- आदिवासी इंटरमीडिएट कॉलेज-सोनभद्र, डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव- राजकीय बालिका इं.का. टुंडला-फिरोजाबाद, अनवर जहां- राजकीय बालिका इं.का. सिविल लाइन-आजमगढ़, राम नारायण बाथम- नरसिंह यादव इं.का. करहल-मैनपुरी, वंदना तिवारी-राजकीय बालिका इं.का. सरोसा-भरोसा-लखनऊ, डॉ. सत्य प्रकाश- राजकीय इं.का. शाहगंज-आगरा, डॉ. राजीव कुमार- शिवनारायण इं.का. गाडीपुरा-इटावा (विशेष शिक्षक)संस्कृत शिक्षक :
डॉ. हरिद्वार शुक्ला श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ-गोरखपुर सतीश चंद्र तिवारी-श्रीदेवी दत्त तिवारी शिक्षा संस्थान-देवरियाख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments