Breaking Posts

Top Post Ad

नियुक्ति पत्र न देने पर बीएसए कार्यालय पर रात तक हंगामा, अभ्यर्थियों का आरोप था कि उन्हें चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका

जागरण संवाददाता, आगरा: 16448 शिक्षक भर्ती में शनिवार शाम को बीएसए कार्यालय पर चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र न देने पर जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थी गेट पर ही धरने पर बैठ गए। महिला अभ्यर्थियों ने कार्यालय का गेट बंद नहीं होने दिया।
  • 5 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5 अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा : सुप्रीम कोर्ट
  • टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
  • क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
  • परिषदीय विद्यालयों में 16 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा 26 अगस्त तक नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे। शनिवार सुबह से ही चयनित अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए। अभ्यर्थी बीएसए से नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि भीड़ को देखते हुए बीएसए थोड़ी देर बाद आने की कहकर कार्यालय से निकल गए। इसके अलावा नियुक्ति का कार्य देख रहे बाबू भी दिखाई नहीं दिए। गर्मी में सभी अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर बीएसए के लौटने का इंतजार करते रहे। शाम पांच बजे तक बीएसए नहीं आए और कार्यालय बंद होने का समय हो गया तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। गेट बंद नहीं होने दिया। उनकी मांग थी कि बीएसए आज ही नियुक्ति पत्र जारी करें। बीएसए के फोन न उठाने पर अभ्यर्थियों ने डीएम आवास पर फोन कर जानकारी दे दी। इसके बाद एसीएम मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद बीएसए भी आ गए। बीएसए ने कहा कि नियुक्ति पत्र तैयार न होने के कारण सोमवार को वितरित किए जाएंगे, लेकिन अभ्यर्थी अडे़ रहे। उनका कहना था कि जब नियुक्ति पत्र तैयार नहीं थे तो बुलाया क्यों था।
    गड़बड़ी के आरोप
    अभ्यर्थियों का आरोप था कि उन्हें चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका है। पटल सहायक द्वारा 50 हजार रुपये लेकर मनपंसद विद्यालय दिए जा रहे हैं, इसलिए ही नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है।
    80 अभ्यर्थियों के नाम नहीं
    बीएसए ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची चस्पा की थी। इसमें 390 अभ्यर्थियों के नाम थे। बाकी अभ्यर्थियों के नाम न होने पर बताया कि इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र में कमी है। सूत्रों की मानें तो गड़बड़ी का डर दिखाकर अभ्यर्थियों से मोटी वसूली की है।
  • याचियों के सत्यापन को लगेगा शिविर : टीईटी संघर्ष मोर्चा
  • शिक्षामित्र समायोजन केस का 72825 भर्ती से डिटैग होने के निहितार्थ
  • सभी टेट पास अथवा बिना टेट पास साथी इस पोस्ट को जरा गंभीरता से पढ़ ले तो शायद आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा
  • 24 अगस्त सुप्रीम कोर्ट के आदेश की copy : यहाँ डाउनलोड करें
  • Exclusive ABP News : सीतापुर शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा
  • शिक्षा मित्रों का जाना तय, आगामी 2 माह अति-महत्वपूर्ण : हिमांशु राणा
  • बीएसए कार्यालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कटऑफ मेरिट में अनियमितता का आरोप
  • एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा कराने के लिए 29 को घेराव
  • सरकार को सिर्फ वोट बैंक की चिंता, नौकरी देने मे यही देख रही कि शिक्षक अनपढ़ ना हों
  • हर हाल में शिक्षा मित्रो का समायोजन /मानदेय वृद्धि को पुरा करे सरकार : गाजी इमाम आला 
  • sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

    No comments:

    Post a Comment

    Facebook