Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय विद्यालयों से गैरहाजिर 24 शिक्षक सस्पेंड

अमर उजाला ब्यूरो लखीमपुर खीरी। परिषदीय विद्यालयों से शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। दिवाली की छुट्टियों के बाद बृहस्पतिवार को बीएसए संजय कुमार शुक्ला ने धौरहरा और रमियाबेहड़ ब्लाक क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें 24 शिक्षक अनुपस्थित मिले।
इनमें कुछ शिक्षक कई दिनों से गैरहाजिर मिले, बीएसए ने सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जबकि चार विद्यालयों में बनाए गए अतिरिक्त कक्षा कक्ष में गड़बड़ी मिली है, जिसके चलते चार निर्माण प्रभारियों पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।
स्टेनो विजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले धौरहरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमेठी का सुबह 9.45 बजे निरीक्षण किया गया, तो विद्यालय बंद मिला। बच्चे परिसर में घूमते मिले। लिहाजा यहां के प्रधानाध्यापक मधुकर दीक्षित, शिक्षक अजय कुमार, अश्वनि कुमार तिवारी, अजय कुमार, योगेंद्र सिंह और रुचि वर्मा को सस्पेंड किया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय अहिरन भकुरहिया में प्रधानाध्यापक विमल कुमार वर्मा, शिक्षक अनुपम वर्मा, पुनीत कुमार अवस्थी अनुपस्थित मिले। इसी तरह रमियाबेहड़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चमारनपुरवा में शिक्षक राजकुमार तिवारी, खजान सिंह अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरवाकलां में शिक्षक संजीव कुमार, इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अवनीश कुमार, धीरेंद्र कुमार और हिमांशु शुक्ला 28 अक्तूबर से अनुपस्थित मिले। जबकि कक्षा कक्ष जर्जर मिलने पर निर्माण प्रभारी कमालुद्दीन खां प्रधानाध्यापक यूपीएस भटपुरवाकलां को निलंबित किया गया। प्राथमिक विद्यालय मंगरौली में शिक्षक संजय कुमार, गिरिराज किशोर, रामआसरे अनुपस्थित मिले। जबकि एमडीएम में अनियमितता और चार्ज न देने के चलते भटपुरवा के प्रधानाध्यापक प्रतुल दीक्षित को निलंबित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय रानीपुर में शिक्षक सर्वेश कुमार वर्मा और अनिल कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय हौकना में विजेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय अकटी में राघवेंद्र दत्त मिश्रा और संजय सिंह अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय होलागढ़ में पवन कुमार शर्मा और आशु कुमार अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं यूपीएस अकटी के कक्षा कक्ष निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर निर्माण प्रभारी एवं होलागढ़ के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वर्मा को निलंबित किया गया है। यूपीएस अमेठी में गंदगी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई है। अहिरन भकुरहिया में कमरों की फर्श टूटी मिलने पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates