Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मैनपुरी में गुरूजी स्कूल देर से पहुंचे तो कट जाएगा पूरे दिन का वेतन

मैनपुरी। हिन्दुस्तान संवाद अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों के शिक्षक अब कालेज देरी से नहीं पहुंच सकेंगे। उन्हें कालेज में पूरे समय रहना होगा और छुट्टी के बाद ही वे घर जा सकेंगे। इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कालेजों में बॉयोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में शिक्षा के स्तर में सुधार करने तथा शिक्षकों की उपस्थिति समय से कराये जाने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कालेजों में बॉयोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने इसके लिए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दिया है। डीआईओएस आरपी यादव ने जनपद के सभी अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने कालेजों में अपने स्तर से शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था कराएं। डीआईओएस ने कहा कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रधानाचार्य अपने यहां यह व्यवस्था लागू करें। डीआईओएस ने कहा कि देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों का वेतन काटे जाने की व्यवस्था की जा रही है। डीआईओएस ने कहा कि शासन के निर्देश पर संचालित बायोमेट्रिक उपस्थिति से निश्चित ही कालेजों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति हो सकेगी। वहीं शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि जब शिक्षक समय से कालेज पहुंचेंगे और निश्चित समय तक कालेज में रहेंगे तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार अवश्य होगा। उन्होंने प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां शीघ्र बायोमेट्रिक व्यवस्था संचालित कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें जिससे कि शासन व निदेशक को सूचना भेजी जा सके। डीआईओएस ने कहा कि इस कार्य में प्रधानाचार्य किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates