Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक बीएसए दफ्तर में घूमते मिले,वेतन रोका

Sant Kabir Nagar बीएसए कार्यालय पर बेवजह घूूमने वाले शिक्षकों को लेकर बीएसए ने कठोर कदम उठाया है। गुरुवार को एक शिक्षक ने कार्यालय में मिला और पूछताछ में सही जवाब न देने पर शिक्षक का वेतन रोक दिया गया। बीएसए की इस कार्रवाई से कार्यालय आए अन्य शिक्षक भाग खड़े हुए।
 बीएसए ने बताया कि कार्यालय में बेवजह शिक्षकों के घूमने की शिकायतें मिल रहीं थी। गुरुवार को वह कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को देख रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग कार्यालय के बरामदे में चक्कर लगाते मिले। इसके बाद वे करीब 10 बजकर 55 मिनट पर निरीक्षण करने निकले तो उन्होंने एक शिक्षक को रोका।  पूछताछ में उसने अपना नाम शिव प्रताप राव नाथनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया में सहायक अध्यापक पद पर तैनात बताया।

कार्यालय आने का कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया। उसके विद्यालय पर फोन किया गया तो वहा पर भी बिना सूचना के गायब मिला। वहां पर छुट्टी का कोई प्रार्थना पत्र नहीं था। बीएसए ने बताया कि उक्त शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है। इसी बची अन्य शिक्षक वहां से सरक गए। बीएसए ने कहा कि अगर बिना वजह के विद्यालय समय पर कोई शिक्षक कार्यालय में मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates