जिले में सात केंद्रों पर 4971 अभ्यर्थी देंगे टीईटी की परीक्षा

ब्यूरो, अमर उजाला/ हापुड़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 19 दिसंबर को दो पारियों में आयोजित होगी। इसके लिए जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 4971 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में सीडीओ कुणाल सिल्कू ने बताया कि जिले में टीईटी परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाये गए हैं। इनमें श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कालेज, श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज, जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज,

चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज व श्रीमति ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्यालय शामिल हैं। परीक्षा 19 दिसंबर को दो पारियों में सुबह दस से 12.30 व 2.30 से पांच बजे होगी।

प्रथम पारी में उच्च प्राथमिक व द्वितीय पारी में प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की परीक्षा संपन्न करायी जाएगी। जिसमें 4044 उच्च प्राथमिक व 927 प्राथमिक स्तर सहित कुल 4971 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा की तैयारियों के लिए शासन ने कमेटी का गठन भी कर दिया है। जिसमें जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को अध्यक्ष व एसपी अलंकृता सिंह, डायट प्राचार्य दिनेश सिंह,

डीआईओएस बीके शर्मा व बीएसए देवेंद्र गुप्ता को सदस्य बनाया गया है।  बैठक में डायट प्राचार्य दिनेश सिंह, डीआईओएस बीके शर्मा, बीएसए देवेंद्र गुप्ता, सीओ शेंलेंद्र सिंह राठौर उपस्थित थे
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines