अनुपस्थित मिले शिक्षक व कर्मचारी, चार का वेतन बाधित

महराजगंज : जिला विद्यालय निरीक्षक के.सी. भारती ने गुरुवार को दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा भिटौली व शिवजपत ¨सह इंटर कालेज भिटौली का निरीक्षण किया। तीन शिक्षकों समेत छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
इनमें से चार का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया।
निरीक्षण के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दुर्गावती देवी इंटर कालेज में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले और दो शिक्षक देर से आये। अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया और देर से आये दोनों शिक्षकों को चेतावनी दी और समय से स्कूल आने का निर्देश दिया। इस कालेज में प्राइमरी संवर्ग की कक्षाएं भी साथ चलती मिलीं तो प्रधानाचार्य का फटकार लगायी। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय का भवन गिरने से वहां के बच्चों को इंटर कालेज के कमरों में पठन-पाठन की व्यवस्था करायी है। भवन का निर्माण पूर्ण होते ही प्राइमरी के विद्यार्थियों को नये भवन में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिवजपत ¨सह इंटर कालेज में तीन शिक्षक व तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस दौरान दो शिक्षकों का सीएल प्रधानाचार्य ने बिना अवकाश आवेदन के आनन-फानन में रजिस्टर पर चढ़ा दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रधानाचार्य से जिन शिक्षकों का सीएल रजिस्टर में चढ़ाया गया था उनके अवकाश आवेदन मांगा पर प्रधानाचार्य दिखा न सके। इस पर प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगायी और नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया। उन्होंने बताया कि इस कालेज में अनुपस्थित मिले तीन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया। कालेज में ही चल रही प्राइमरी संवर्ग की कक्षाओं के निरीक्षण में साठ फीसद विद्यार्थी उपस्थित मिले जबकि चार शिक्षक एक साथ अवकाश पर मिले।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines