एक साल से गायब शिक्षिका निलम्बित

हाथरस। हिन्दुस्तान संवाद एक साल से गायब शिक्षिका के खिलाफ बीएसए ने निलम्बन की कार्यवाही की है। इस बात की हकीकत भी निरीक्षण के दौरान बीएसए के सामने आई। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन काटने के आदेश के साथ साथ स्पष्टीकरण भी मांगा गया।
बीएसए रेखा सुमन ने गुरुवार को विकास खंड हाथरस के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोखना में निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रधानाध्यापक सहित आठ का स्टाफ स्कूल में तैनात है और दो अनुदेशक भी यहां पर कार्यरत हैं, लेकिन फिर भी पंजीकरण के सापेक्ष छात्र उपस्थित की काफी बुरा हाल है। जिसे लेकर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। यहां पर शिक्षिका नेहा सक्सेना अनुपस्थित मिली, जिसे लेकर शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए। यहां के बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय सीर पहुंचीं, विद्यालय में नामांकित 76 बच्चों के सापेक्ष मात्र 15 बच्चे उपस्थित मिले। यहां पर मौजूद प्रधानाध्यापक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षिका दीपिका गुप्ता अक्तूबर 2015 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही है। जिसे लेकर शिक्षिका गुप्ता के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही करते हुए अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए रेखा सुमन का कहना है कि एक साल से गैर हाजिर चल रही शिक्षिका का निलम्बन किया गया। नोटिस जारी कर शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है, अन्यथा की स्थिति में आगे की विभागीय कार्यवाही कर दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines