धांधली के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

बीएसए द्वारा प्रमोशन में की जाने वाली धांधली के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक बीएसए कार्यालय पर शुक्रवार धरना प्रदर्शन करेंगे।

बीआरसी केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई। इसमें आज बीएसए आफिस पर होने वाले धरने के लिए सभी शिक्षकों से धरने में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि बीएसए द्वारा
प्रमोशन में की जाने वाली धांधली के विरोध में धरना दिया जा रहा है।
महिलाओं एवं दिव्यांग अध्यापकों को बीएसए द्वारा ऐसे स्कूल दिये जा रहे हैं। जहां आवागमन का कोई साधन ही नहीं है जबकि शासनादेश में यह स्पष्ट है कि महिलाओं एवं दिव्यांग अध्यापकों को वही स्कूल दिया जाए जहां सुगमता हो।
जबकि बीएसए द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। बैठक में अंजीव कुमार श्रोत्रिय, मुकेश कुमार गोयल, अजीत कुमार राघव, नीरज गुप्ता, दीपक कुमार, विनोद कुमार, संजीव गोयल, अजय कुमार, रविन्द्र अरोरा, प्रतिमा गोस्वामी, सपना, अतुल शंकर, ममता, राजू गुप्ता, अभिषेक, अंजू, गीतांजलि, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines