विश्वविद्यालय में भर्तियों हेतु आगामी सप्ताह जारी होगा विज्ञापन

इलाहाबाद :इविवि में कुलसचिव, वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक पदों के लिए विज्ञापन अगले चार दिनों में जारी हो जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीनों प्रमुख पदों का प्रारूप तैयार कर लिया है।
नियुक्ति के लिए सभी नियम और शर्तो को देख लिया गया है। इन पदों का विज्ञापन छात्रसंघ पदाधिकारियों की मांग पर त्वरित रूप से किया गया है। 1प्रो. केबी पांडेय बने कार्य परिषद के सदस्य : नेहरू ग्राम भारती विवि के कुलपति प्रो. केबी पांडेय को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद का सदस्य बनाया गया है। वह कैंपस में रेक्टर नॉमिनी (प्रदेश के राज्यपाल) के प्रतिनिधि होंगे।
रेखांकित हुई संगीत की महत्ता : एसएस खन्ना डिग्री कालेज के संगीत विभाग में शुक्रवार को विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। वर्तमान में नारी का संगीत में स्थान शीर्षक इस कार्यक्रम में भारतीय संगीत की महत्ता रेखांकित हुई। इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन के डा. मुकेश गर्ग ने छात्र-छात्रओं को संबोधित किया। कहा कि संगीत कला मानव को संस्कारवान बनाती है। छात्र काजल पटेल ने भजन प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष शिप्रा सान्याल ने समृति चिह्न् भेंट किया। डा. रेखा रानी, डा. निधि श्रीवास्तव, डा. संध्या अरोरा, अजय बनर्जी, सृष्टि, साक्षी, मुस्कान, निकिता आदि रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines