बेसिक शिक्षा में 100 दिनों में करने होंगे यह अहम बदलाव: योगी आदित्यनाथ

शिक्षा सुधार के लिए उठाए जाएंगे ये कदम - । बेसिक शिक्षा में 100 दिनों के अंदर लाए जाएंगे सुधार, योगी ने दिए निर्देश।। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालयों में अधिकतम 200 दिन के अन्दर कोर्स पूरा कराया जाए।।
बायोमेट्रिक से शिक्षकों और छात्रों की हाजिरी लगेगी, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश को कम किया जा सकेगा।।

नकल करवाने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी। दाग़ी केंद्रों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।।

10 जुलाई तक नए सेशन की किताबें और यूनीफॉर्म बांटी जाएंगी।।

कोचिंग सेंटर चलाने वाले सरकारी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज होगी।

निजी स्कूलों की फीस पर सख्ती बरती जाएगी। उनकी मनमानी नहीं चलेगी।।

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा।।

योगी ने परीक्षाओं को 15 दिन में पूरा करके अगले 15 दिन के अन्दर उनके परिणाम देने की सम्भावना तलाशने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने शिक्षा क्षेत्र में योगी की ओर से की गयी पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में तमाम फैसलों से प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।

(पीटीआई इनपुट्स)
sponsored links:


ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines