टेट 2011 भर्ती : टीईटी पास किये नेता लोगों ने बेरोजगार पिटिशनरों से धन उगाही में फिर शुरू हो गए

आज के किसी समाचार पत्र में पौने दो लाख शिक्षकों के पद खाली होने की न्यूज़ सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तरह की न्यूज़ हर छः महीने में आती रही है। ना तो इसके स्रोत का अभी तक पता चला और ना ही सरकार ने अभी तक ऐसे कोई आधिकारिक आंकड़े जारी किए।
ऐसी न्यूज़ तभी छपती है जब बीएड कोर्स के लिए एडमिशन का समय होता है। मोटी फीस लेकर बीएड और बीटीसी कोर्स करा रहे शिक्षा माफिया ऐसी न्यूज़ हर छः महीने में एक बार निकलवा ही देते हैं। अब इस तरह की न्यूज़ का फायदा उठाकर टेट 2011 भर्ती में कुकरमुत्तों की तरह उग आये नेता लोग बेरोजगार पिटिशनरों से धन उगाही में फिर शुरू हो गए हैं। एमपी सिंह से लेकर अजय ठाकुर तक और पाण्डेय से लेकर राणा और तिवारी तक इस तरह की न्यूज़ का फायदा उठाकर बेरोजगारों को बरगला रहे हैं। कल एक न्यूज़ सोशल मीडिया में वायरल की कि मिश्राजी केस छोड़ चुके हैं। बाद में वो न्यूज़ गलत साबित हुई। ऐसा जानबूझ कर सनसनी फ़ैलाने के लिए किया जाता है ताकि बेरोजगार डर कर मोटा चन्दा दें। अब 11 अप्रैल तक ये स्वयंभू नेता वातावरण में इतनी गर्मी कर देंगे कि सभी बेरोजगार इनका सूटकेस फिर नोटों से भर देंगे। शायद ये उत्तर प्रदेश की पहली भर्ती है जिसमे टीईटी पास किये नेता लोगों ने राजनेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर चंदे की दुकाने सजा ली हैं। और कुछ नेता लोग तो इतना हंगामा होने के उपरांत भी याची बनाने में लगे हुए हैं अब भी। परसों किसी कश्यप की पोस्ट पढ़ी जिसमे उसने याची बनने के लिए बोला है। आज फिर किसी एम् पी सिंह की पोस्ट देखि जिसमे उसने याची बनने के इच्छुक बेरोजगारो से उनके फोन नं मांगे हैं। कोई पाण्डेय नाम का नेता भी निरर्थक मुद्दों पर पैसा उगाही में लग गया है। लिस्ट काफी लम्बी है जो बेरोजगारो को लूट रहे हैं। अगली पोस्ट में उन सभी नेताओ की कारगुजारियां विस्तार से लिखूंगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week