Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों के आंदोलन में किया गया आंशिक परिवर्तन: सर्व संगठन की बैठक में हुआ निर्णय

*आंदोलन में किया गया आंशिक परिवर्तन...*
*सर्व संगठन की बैठक में हुआ निर्णय...*

*और 24 अगस्त से लखनऊ में होगा महा आंदोलन का आगधाज़..*
अब 21 तक चलेगा जिलों पर धरना प्रदर्शन....*
मित्रों माननीय सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद से लगातार आप और हम सभी का आंदोलन चल रहा है, जो अपने अंतिम पड़ाव की कगार पर पहुंचने वाला है। *आपकी चट्टानीय एकता और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन से सरकार पूरी तरह से हिल चुकी है।* और आपकी *मांगों को सार्थक रूप देने के लिए प्रयास में जुटी हुई है।*
जैसा कि आपको कल बताया गया था कि माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता होनी थी, परंतु किन्ही कारणों से माननीय मुख्यमंत्री जी वार्ता में नहीं पहुंच पाए और अपर सचिव बेसिक शिक्षा से वार्ता की गई। *जिसमें अब तक की समस्त वार्ताओं से हटकर कुछ सकारात्मकता दिखाई दी।* और अपर सचिव महोदय ने आश्वासन दिया कि हम अपने स्तर से भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और एनसीटीई को आप के हितों को ध्यान में रखते हुए, *आपकी ही मांगों के अनुसार पैरा 4 में संशोधन कर, उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने का आग्रह करेंगे।*
साथ ही अपर सचिव जी के समक्ष अन्य मांगे भी प्रमुखता से रखी गई,- *जिनमें संशोधित अध्यादेश लाकर हमें पुनः सहायक अध्यापक पद पर लिया जाना,*
*तब तक के लिए समान कार्य समान वेतन दिया जाना*
*और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध रिव्यू पिटीशन माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जाना आदि प्रमुख मांगे थीं।*
जिन पर अपर सचिव महोदय ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया था कि इस संबंध में आपके समस्त प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखे जाएंगे। *क्योंकि इस संबंध में अंतिम निर्णय माननीय मुख्यमंत्री जी को ही लेना है। और माननीय मुख्यमंत्री जी आप सभी के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, तथा दिन में कम से कम 2 बार शिक्षामित्रों की स्थिति को जानने के लिए हमसे फोन पर जानकारी लेते हैं।*
मित्रों आप सभी के द्वारा एकजुटता के साथ शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जाना बेकार नहीं जाएगा।
जनपद स्तर पर 17 अगस्त से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन चलाए जाने का निर्णय *समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने लिया था।* जिसमें 2 दिन आप लोगों ने बहुत ही शालीनता के साथ और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाया है। इसमें सभी जनपदों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। लेकिन कुछ जनपदों में आंदोलन बहुत ही सुसंगत तरीके से किया गया। जिनमें जनपद जौनपुर में आंदोलन का नजारा बहुत ही अच्छा रहा। क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी, जैसा उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों से अपेक्षा रखते हैं, वैसे ही जौनपुर के शिक्षामित्रों ने भगवा मयी होकर आंदोलन किया। इससे माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच पर सकारात्मक प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। इसके लिए जनपद जौनपुर सहित पूरे प्रदेश के शिक्षामित्रों का और पदाधिकारियों का संघर्ष मोर्चा आभार व्यक्त करता है।
साथ ही आपको बताना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की गंभीरता को देखते हुए जनपद स्तर के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया गया है। *आज संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई और जनपद स्तर पर आंदोलन 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब जनपद स्तर पर 21 अगस्त तक आंदोलन चलेगा।*
जिसमें आप सभी साथी बड़ी शालीनता के साथ अनुशासन में रहते हुए शांतिपूर्ण ढंग से इसी तरह आंदोलन करेंगे जैसे पूर्व में करते चले आए हैं, और सरकार को अपनी एकजुटता दिखाकर अपनी मांगों पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की संशोधित कार्यक्रम की रूपरेखा कल आपको बता दी जाएगी।
22 अगस्त को आप लोग अपने अपने स्तर से लखनऊ आने के लिए तैयारी करेंगे और 23 अगस्त को ही लखनऊ के लिए रवानगी कर 24 अगस्त से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर अपने अधिकारों को पाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
मित्रों यह बात बिल्कुल सच है कि अभी हमारे और आपके सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि शासन स्तर से  हमारे पक्ष में होता हुआ कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सरकार हम लोगों को लेकर गंभीर नहीं है, बल्कि जैसा कि संज्ञान में आया है कि सरकार बहुत ही गंभीर है, और हम सबको अपने स्तर से अच्छे से अच्छा परिणाम देने के लिए प्रयासरत है।
*इसी बात को देखते हुए जनपद स्तर का आंदोलन 2 दिन के लिए आगे बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया है।* तथा *21 अगस्त को लखनऊ में होने वाला धरना प्रदर्शन अब सभी संगठनो की सहमति से 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन घोषित कर दिया गया है।* इसलिए आप उपरोक्तानुसार ही तैयारी रखें। और ईश्वर/अल्लाह से प्रार्थना/दुआ करें कि ईश्वर/अल्लाह सरकार चलाने वालों को सद्बुद्धि दें और हमारे साथ किसी प्रकार का धोखा ना किया जाए। यदि हमारे साथ किसी तरह का कोई भी फरेब किए जाने की किसी ने भी कोशिश की तो इसके परिणाम बहुत भयंकर होंगे।
इसी के साथ.....
जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र......
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
एवं समस्त सहयोगी संगठन।
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन/समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा, उत्तर प्रदेश।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook