Breaking Posts

Top Post Ad

आन्दोलन वापसी हेतु शाही जी ने सरकार के सामने रखीं निम्न शर्ते: गोरखपुर

दोस्तो-
आज शाही जी से मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि आप लोग संघर्ष के लिए चढ़ बढ़ कर तैयारी करिये बिना लड़े आज तक कुछ मिला नही है।
जब भी आप लोग कुछ पाये है तो अपने संघर्ष के बल पर ही पाये है आप लोगो की संघर्ष ही पहचान है आप लोग संघर्ष करे खोया हुआ सम्मान वापस दिलाऊंगा वह मेरी जिम्मेदारी है और संघर्ष से भागने पर कुछ नही मिलेगा।

इसी बीच शासन के प्रतिनिधि का फोन आता है कि शाही जी CM साहब 15000 मानदेय देने को तैयार है आंदोलन वापस ले लीजिये तो शाही जी ने निम्न शर्ते रखी जो निम्न है-
1-वेतन के बराबर मानदेय।
2-12 माह का मानदेय ।
3-62 बर्ष तक सेवा अभी लिखित हो।
4-170000 का एक साथ टेट परीक्षा उसमे बाहरी कोई न बैठे।
दोस्तो उम्मीद है कि कल तक शासन कोई न कोई निर्णय लेने को मजबूर हो जाएगा किन्तु अपनी तैयारी कमजोर नही करना है पूरे जोश में रहे नही मानने पर 17 से सत्याग्रह आंदोलन तिरंगे झंडे के साथ होगा फिर भी 3 दिन तक मांगे न मानने पर 21 से राजधानी लखनऊ में होगा।
शाही जी से मिलने वालो में-
संजय यादव,ध्रव नारायण सिंह,नरसिंह मौर्य,रणविजय यादव,दिनेश कुमार पांडेय।
खजनी ,गोरखपुर ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook