तीसरे दिन भी सत्याग्रह पर डटे रहे शिक्षामित्र, नारेबाजी कर दिया धरना

पीलीभीत। पद वापसी की मांग को लेकर शिक्षामित्र तीसरे दिन भी सत्याग्रह पर डटे रहे। आक्रोशित शिक्षामित्रों ने नारेबाजी कर धरना दिया। वहीं मांग पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी।

संयुक्त समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के शिक्षामित्र शनिवार को भी बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। यहां शिक्षामित्रों ने पद वापसी को लेकर अध्यादेश लाने की मांग करते हुए नारेबाजी कर धरना दिया। इस दौरान सभा भी हुई। इसमें कहा गया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सत्याग्रह आंदोलन को जनांदोलन बनाते हुए सहानुभूति बटोरने की आवश्यकता है। सभी साथियों को एक लंबे संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ सकता है। कहा गया कि धैर्य, संयम व लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई जारी रखें। इस दौरान लखनऊ में 21 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर रणनीति बनाई गई। अध्यक्षता जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान व संचालन राजेश मिश्रा ने किया। धरना देने वालों में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष हरिओम पांडेय, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा, सुरेश राठौर, दिलनवाज खां, कामिल हुसैन, जगदीश पटेल, सोमपाल सिंह, वीर सिंह, नीरज गंगवार, सर्वेश स्वर्णकार, आदर्श पटेल, रंजना गंगवार, विमला देवी, उपासना गंगवार, गीता सक्सेना, भावना सक्सेना समेत जिले भर के कई शिक्षामित्र शामिल रहे। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news