Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों को मिला कई संगठनों का समर्थन

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: शिक्षामित्रों का साथ देने के लिए अब अन्य संगठन भी आ गए हैं। शिक्षामित्रों के सत्याग्रह आंदोलन में तीसरे दिन किसान संघ, प्रेरक संघ, मजदूर संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ व अंतरजनपदीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शामिल होकर समर्थन दिया।
आदर्श समायोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनूप मिश्र ने कहा कि लखनऊ में होने वाले सत्याग्रह के लिए सभी शिक्षामित्र कमर कस लें। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि शिक्षक हैं, शिक्षक की गरिमा के अनुसार ही लखनऊ में सत्याग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी पर होने वाले सत्याग्रह की सफलता पर शिक्षामित्रों को निश्चित तौर पर उनका हक मिलेगा। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रसेन यादव ने कहा कि लखनऊ में होने वाले सत्याग्रह में प्रदेश नेतृत्व भी रहेगा। इसलिए इस आंदोलन का परिणाम अच्छा ही होगा। महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजना तिवारी ने कहा कि आंदोलन में शिक्षामित्र बहनें लक्ष्मीबाई बनकर लखनऊ चलें। रामसेवक शुक्ल, देवेन्द्रनाथ यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी, अनूप मिश्र, संतलाल त्रिपाठी, अश्वनी ¨सह, अखिलेश पांडेय, कमलेश पांडेय, सुनील नवोदित, लवकुश द्विवेदी, आलोक त्रिपाठी, कुबेर द्विवेदी, तेज बहादुर ¨सह, दिनेश पांडेय, लवकुश मिश्र, ललित गर्ग, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र सोनी, अवनीश मिश्र, राजेंद्र तिवारी, अमरावती, मीता करवरिया, सवित्री देवी, नीतू देवी, दीप्ती ¨सह, संपत देवी, अनीता, प्रमिला व संगीता मिश्रा सहित तमाम शिक्षामित्र मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook