Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में कल शासन से वार्ता का अपडेट: गाजी इमाम आला की कलम से

कल की वार्ता उपर मुख्य सचिव व सचिव बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिह जी,एंव निदेशक बेसिक शिक्षा ,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की उपास्थिति मे लगभग एक घंटे तक वार्ता चली।

बैठक में संगठन के तरफ से गाजी इमाम आला प्रेदश अध्यक्ष,शिव कुमार शुक्ला सरक्षक,सुनील भदौरिया,शुशील यादव,प्रदीप सिह सामिल रहे।
पाँच सूत्रीय माँग पत्र देकर समायोजन कानून बनाकर बहाल करने की जोरदार माँग की।माँग पत्र की कॉपी वाटसप पर डाल दिया गया है जिसे बिन्दूवार आप लोग पढ़ ले।
वार्ता में अपर मुख्य सचिव से मुख्य रुप से इस मांग पर जोर दिया कि समायोजन बचाने के लिए राज्य/केन्द्र कानून बनाकर समायोजन बहाल करे ,दूसरा बिन्दू पर जो जोर दिया गया ।
कि विकल्प के तौर पर समस्त शिक्षा मित्रो को सहायक अध्यापक के समकक्ष वेतनमान पर शिक्षा सहायक पद पर समायोजित कराया जाय।
अपर मुख्य सचिव सचिव को ज्ञापन देकर शासन से संघ ने घोषणा करने को कहा।
जिसपर अपर मुख्य सचिव ने द्वारा कहा गया की दो दिन में पुनः आप लोगों को बुलाकर वार्ता करेगे तब तक इस बीच मा० मुख्य मंत्री जी से आप लोगों की माँग पत्र पर वात कर के ही कोई घोषणा की जाएगी।
मित्राें हम लोगों ने शासन के सामने स्पष्ट कर दिया गया है की शिक्षा मित्र पद पर पुनःभेजना किसी भी दसा मे संघ को मंजूर नही है।
मित्रों हम लोगों ने स्थाई नियुक्ति/समायोजन को ही मानने की स्पष्ट संघ के रूख को शासन के समक्ष रख दिया गया है।
अब मा० मुख्य मुख्य मंत्री जी अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री जी को अपने निर्णय को सुनाना है।
निर्णय आने के बाद अध्यन किया जाएगा।
मित्रों जबतक शासन किसी स्थाई समाधान तक नही पहुच जाता तब तक हमे अपने कार्यक्रम को जारी रखना होगा।
मित्रों संघ हमेशा लडा है और जीत हासिल किया है ।इसमे भी जीत हासिल होगा बस आप लोग एकजूट रह कर अहिंसक लडाई लडे।
        *गाजी इमाम आला*
            *प्रदेश अध्यक्ष*
*उ० प्र० प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ*
*संयुक्त समायोजित शिक्षक ससोसिएशन उ० प्र०*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates