Breaking Posts

Top Post Ad

वेतन को खंड शिक्षा अधिकारियों ने डीएम से की गुहार , 13 शिक्षामित्रों सहित 25 का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय शिक्षकों को हर माह वेतन दिलाने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को छह माह से वेतन नसीब नहीं हुआ। एरियर का भी भुगतान नहीं हो पाया। वेतन व एरियर के लिए अब खंड शिक्षा अधिकारियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।

जिले में आठ खंड शिक्षा अधिकारी कार्यरत हैं। तैनाती के समय से ही इन्हें नियमित वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा। पिछले माह विद्यालयों का ठीक प्रकार से पर्यवेक्षण न करने व स्कूलों में पाई गई कमियों पर जिलाधिकारी ने कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोक दिया था। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी, सोमवीर ¨सह, शिवशंकर मौर्या, ललित मोहन पाल, रमेश चंद्र जौहर, बेगीश गोयल, सुमित कुमार वर्मा आदि ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि हम लोग आपके आदेशों का निरंतर पालन कर विभागीय व गैर विभागीय सभी कार्य कर रहे हैं। हम लोगों को कोई वाहन भी नहीं मिला, न ही पेट्रोल मिलता है। इस समय निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी का कार्य भी कर रहे हैं। मानव संसाधन संपदा की फी¨डग का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। यह कार्य बाबुओं व कंप्यूटर आपरेटरों की लापरवाही से विलंबित हुआ। जबकि वेतन हम लोगों का रुक गया। स्थिति यह है कि छह माह से वेतन नहीं मिला। रोटी नहीं मिलेगी तो कैसे कार्य करेंगे। दया करने की गुहार लगाते हुए वेतन व एरियर भुगतान की मांग की गई।
13 शिक्षामित्रों सहित 25 का वेतन रोका

खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने विद्यालयों से गैरहाजिर मिले 13 शिक्षामित्रों सहित 25 शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षामित्र सुधा, मधुबाला, रेखा, हवलदार, सरोज, सविता, शैलेष, कुसुम कुमारी, संध्या, अनिल, विनीत, संजीव व शैलेंद्र कुमार से अनुपस्थित पाए जाने के लिए संबंध में साक्ष्य सहित तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र, राकेश कुमार, ममता देवी व नौ अध्यापकों से भी गैरहाजिरी पर जवाब तलब किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook