Breaking Posts

Top Post Ad

आगरा से बीएड करने वाले पांच अध्यापकों को नोटिस

संवाद सूत्र, सौरिख (कन्नौज) : फर्जी शिक्षक का मामला सामने आने के बाद आगरा विश्वविद्यालय से बीएड करने वाले 2004-05 के पांच शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। इससे हलचल मच गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि विकास खंड में तैनात पांच शिक्षकों ने आगरा विश्वविद्यालय से सत्र 2004-05 में बीएड की डिग्री हासिल की है। इन सभी को नोटिस दिया गया है। यह शिक्षक अपने मूल दस्तावेज सहित बीएसए कार्यालय पहुंचकर उसकी जांच कराएंगे। इसमें हीलाहवाली करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस कदम से शिक्षकों में हलचल मच गई है। हालांकि अभी उन्होंने शिक्षकों के नाम बताने से इन्कार कर दिया। कहा कि जांच के बाद लिए गए फैसले पर जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालय जाफराबाद में तैनात शिक्षक अवधेश के कागजात फर्जी निकलने पर बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से वह फरार है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook