Breaking Posts

Top Post Ad

प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक निलंबित, एक से स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, जौनपुर: विभिन्न मामलों में जिला कारागार में निरुद्ध प्रधानाध्यापक व शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ¨सह ने निलंबित कर दिया है।
वहीं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाली सात शिक्षिकों का वेतन रोका गया है। एक प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस कार्रवाई से घुमंतू शिक्षकों में खलबली है।

बीएसए ने बताया कि केराकत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पीथापुर के सहायक अध्यापक अरुण कुमार सरोज व खुटहन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नदौली के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार यादव जिला कारागार में बंद हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है। वहीं सिरकोनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर की निरीक्षक निरुपमा ¨सह, सुमन ¨सह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलपुर की मीना श्रीवास्तव, अनुपमा ¨सह, उर्मिला ¨सह, राम दुलारी देवी और प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी की चारूलता ¨सह का वेतन रोक दिया गया है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश चंद्र पांडेय ने सात नवंबर को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर इनके खिलाफ कार्रवाई हेतु संस्तुति किया था। इसी क्रम में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष श्रीवास्तव की संस्तुति पर प्रधानाध्यापक शिवानी ¨सह से स्पष्टीकरण और प्राथमिक विद्यालय माधोपट्टी के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र यादव को चेतावनी दी गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook