Breaking Posts

Top Post Ad

92 परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं पर फर्जीवाड़े की गाज , नोटिस किया जारी

एटा। फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों पर कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद चिन्हित शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सोमवार को एक विकास खंड के दर्जनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिए गए। वहीं आगामी दिनों में शेष को भी जारी कर दिए जाएंगे।

जिले में चिन्हित 92 परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं पर फर्जीवाड़े की गाज गिरने वाली है। फर्जी प्रमाणपत्र मिलने पर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। लोगों की मानें तो कार्रवाई होने के चलते दर्जनों फर्जी शिक्षक स्कूल छोड़ चुके हैं। वे बिना सूचना के ही इन दिनों स्कूल नहीं आ रहे।

जिले में चिन्हित 92 फर्जी डिग्री धारक संदिग्ध शिक्षकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सोमवार को एक विकास खंड के दो दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। शेष को नोटिस जारी करने का काम जारी है।
-श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook