अमरोहा में एक शिक्षिका मिली फर्जी, भेजा नोटिस: शासन से आई फेंक सूची में गजरौला की शिक्षिका का नाम शामिल

जागरण संवाददाता, अमरोहा : डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से उठा डिग्री फर्जीवाड़ा का बवंडर अमरोहा तक आ पहुंच गया है। पिछले सप्ताह भर से खंगाले जा रहे रिकार्ड में 2004-2005 के पांच बीएड डिग्री धारक जिले के विभिन्न ब्लाकों में कार्य करते मिले।
इनमें से गुरुवार को शासन से आई सूची में मिलान करने पर एक शिक्षिका का नाम मिला। ऐसे में बीएसए ने उसे नोटिस जारी किया है।

विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 के परिणामों में फर्जी अंकतालिकाओं व परिणामों से संबंधित जांच की थी। एसआइटी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि अंकतालिकाओं से छेड़छाड़ की गई है। छात्रों को फर्जी अंकतालिकाएं वितरित कर उन्हें विश्वविद्यालय के टेबुलेशन चार्ट में शामिल कर लिया गया। इस खुलासे के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। यहां परिषदीय स्कूलों में नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों को चिह्नित करना शुरू हुआ। ऐसे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने प्रदेश के सभी बीएसए सूची उपलब्ध कराकर जांच का आदेश दिया। विभाग से आई सूची में तीन श्रेणियां थी। इसमें एक फाइनल सूची, दूसरी फेंक सूची और तीसरी टेम्पर्ड सूची। सूची मिलने के तुंरत बाद ही बीएसए गौतम प्रसाद ने जिले में 2004-05 के शिक्षकों की डिग्री जांचने का मंथन शुरू किया। इस मंथन में सभी ब्लाकों के बीईओ को शामिल किया गया। गुरुवार को बीआर विश्व विद्यालय से पांच ब्लाकों से एक-एक शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची कार्यालय पहुंच गई। मंथन से निकले नाम के बाद बीएसए ने शासन से आई सूची में सभी का मिलान करना शुरू किया तो एक शिक्षिका नाम फेंक सूची में मिल गया। यह देख पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उस शिक्षिका की सेवा पुस्तिका मंगवा कर बीएसए ने उसे नोटिस जारी कर दिया। सूत्रों की माने तो शिक्षिका गजरौला ब्लाक के परिषदीय स्कूल में कार्यरत है।’

>>बीएड डिग्री फर्जीवाड़े में अमरोहा का नाम शामिल, मिले पांच शिक्षक

’>>शासन से आई फेंक सूची में गजरौला की शिक्षिका का नाम शामिल

जिले में बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से 2004-05 की बीएड डिग्री से जुड़े पांच ब्लाक के पांच शिक्षक मिले हैं। इन अध्यापकों के नाम को शासन से आई सूची में मिलान किया गया तो एक शिक्षिका का नाम फेंक सूची में मिला। इसके बाद इसकी सूचना परिषद के अधिकारियों को देने के साथ ही सेवा पुस्तिका को कब्जे में कर नोटिस जारी कर दिया है। बाकी के चार शिक्षकों के नाम सूची में नहीं है।

गौतम प्रसाद, बीएसए

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines