राजकीय कालेजों में शिक्षक भर्ती की फाइल खोजेंगे तीन अफसर, नियुक्ति अधिकारी नहीं दे रहे जवाब

इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2012 की फाइल संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) इलाहाबाद मंडल के कार्यालय से गुम हो गई है। जेडी ने इस मामले में एक लिपिक को निलंबित व दूसरे का वेतन रोका है।
वहीं, दो लिपिकों पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए शासन से निर्देश मांगा था, इस पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने तीन अधिकारियों की जांच टीम बना दी है।1राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक चयन 2012 की फाइल पिछले चार माह से खोजी जा रही है।

जेडी माया निरंजन ने उस पटल से संबंधित तीन लिपिकों को फाइल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन उनमें से एक की गतिविधि संदिग्ध होने पर उसे निलंबित कर दिया। बाकी दो लिपिकों पर एफआइआर कराने के लिए शासन को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखा। एडी माध्यमिक पांडेय ने इस मामले में एफआइआर करने का निर्देश देने की जगह शिक्षा निदेशालय के तीन अधिकारियों रामचेत, एसएन चौरसिया व स्वराज भूषण त्रिपाठी को इस मामले की आंतरिक जांच करने को कहा है। यह तीनों अफसर अब जल्द ही जांच शुरू करेंगे, लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर मातहत अफसरों की जांच से प्रकरण का मुकाम तक पहुंचना कठिन है। असल में तीनों अधिकारी जेडी से कई पायदान नीचे हैं।

नियुक्ति अधिकारी नहीं दे रहे जवाब : एलटी ग्रेड 2012 शिक्षक भर्ती ओपी द्विवेदी के कार्यकाल में हुई थी। उनके पास इस समय फैजाबाद व देवीपाटन मंडल का प्रभार है। जेडी इलाहाबाद ने पिछले दिनों उन्हें पत्र जारी करके पूछा था कि भर्ती के समय पटल पर कौन लिपिक तैनात था, इसका जवाब अब तक नहीं मिल सका है। फिलहाल उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines