अंतरजनपदीय स्थानांतरण वाले शिक्षकों पर कार्रवाई को भेजा पत्र

एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, जेपी नगर, काशीराम नगर, मैनपुरी, मथुरा और प्रबुद्धनगर में गए हैं 19 शिक्षक
शाहजहांपुर में तैनात रहे आरोपी शिक्षकों को भेजा गया दूसरा नोटिस पक्ष नहीं रखने पर वेतन की रिकवरी और
एफआईआर की चेतावनी  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004-05 में बीएड की फर्जी अंकतालिकाओं के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक पद पर नौकरी पाने वाले 19 ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है, जो यहां से अंतरजनपदीय स्थानांतरण करा चुके हैं। इनके अलावा शाहजहांपुर में नियुक्त 18 ऐसे आरोपी शिक्षकों को बोर्ड से प्राप्त द्वितीय नोटिस भी जारी कर दिया गया। इनमें संबंधित शिक्षकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिससे वह अपनी बात विभाग के समक्ष रख सकें। अन्यथा की स्थिति में उनसे वेतन की रिकवरी कर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। बीएसए राकेश कुमार ने एटा,फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, जेपी नगर, काशीराम नगर, मैनपुरी, मथुरा और प्रबुद्धनगर के बीएसए को पत्र भेजकर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004-05 में बीएड की फर्जी अंकतालिकाओं/परिणामों के आधार पर नौकरी पाने वाले और अंतरजनपदीय स्थानांतरण पर गए आरोपी शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। गैर जनपदों में जिन शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण हुए हैं, उनमें सुजीत सिंह, बविता पांडेय, पुष्पा श्रीवास्तव, वृंदावन बाथम, मनोज वर्मा, नवदीप कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मोना गुप्ता, गया प्रसाद, कुलदीप कुमार, देवेंद्र सिंह, अवनीश कुमार, कौशल किशोर, शोभा मिश्रा, रीना, सचिन, विपिन कुमार, नीलम चौहान और रविता शामिल हैं। इनके अलावा बीएसए ने शाहजहांपुर के अलग-अलग विकास खंडों में बीएड की फर्जी अंकतालिकाओं से नियुक्ति पाने वाले सभी 18 शिक्षकों को सेवा समाप्ति का दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है। ये नोटिस सचिव परिषद से उपलब्ध कराए गए थे। इनमें संबंधित आरोपी शिक्षकों से एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने के साथ अन्यथा की स्थिति में वेतन की रिकवरी करने तथा एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines