Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नोटिसों से शिक्षक तनाव में, स्कूल जाना छोड़ा

आगरा: फर्जी डिग्री का नोटिस मिलने के बाद 241 शिक्षक अब तनाव में आ गए हैं, इनमें से कई ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री जारी होने की शिकायत के बाद एसआइटी ने मामले की जांच की थी। जांच के बाद एसआइटी ने रिपोर्ट और करीब चार हजार फर्जी डिग्री का रिकॉर्ड दे दिया। शासन ने इसी सीडी के आधार पर फर्जी शिक्षकों को चिह्नित करने का आदेश दिया। आगरा में अभी तक 241 शिक्षक चिह्नित किए गए हैं जिनकी डिग्री कथित तौर पर फर्जी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं, जिसमें निलंबन, वेतन रोकने और मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है। इससे शिक्षक तनाव में आ रहे हैं, उनके परिवार का माहौल भी इससे प्रभावित हो रहा है। परिजन और संगे-संबंधी उनसे अनेक तरह के सवाल कर रहे हैं। उक्त शिक्षकों को डर है कि विभाग उनके खिलाफ गुपचुप एफआइआर दर्ज करा सकता है और किसी दिन स्कूल जाते-आते समय पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। इसलिए अधिकांश ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गिर्जेश चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रमाण पत्रों का मिलान किया गया है, प्रथमदृष्टया जिनकी डिग्री फर्जी प्रतीत हुई हैं, उनको नोटिस जारी किए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates