लामबंद हुए वित्तविहीन शिक्षक, सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक व प्रधानाचार्य महासभा की बैठक सोमवार को मां शारदा बालिका इंटर कालेज खानापट्टी में हुई।
इस मौके पर सम्मानजनक मानदेय भुगतान की मांग, समान कार्य के लिए समान वेतन व सेवा नियमावली सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने हुंकार भरी।
उन्होंने आगामी चार दिसंबर को लखनऊ में झूले लाल वाटिका में आयोजित महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी शासनादेश में सम्मिलित करते हुए सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। पिछली सरकार में स्वीकृत 200 करोड़ रुपये के अंतर्गत अवशेष धनराशि के भुगतान की व्यवस्था की जाए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाल, विकास ¨सह, श्यामधर मिश्र, जय प्रकाश यादव, सुशील ¨सह, अंकुर द्विवेदी, श्रवण यादव, संतोष उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री शरद कुमार ¨सह व प्रधानाचार्य संतोष यादव ने आभार जताया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines