राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : दिल्ली पुलिस में सिपाही (एग्जीक्यूटिव) भर्ती (महिला/पुरुष) की लिखित परीक्षा में एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की बेहद सख्ती के बाद भी अभ्यर्थी अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आए।
पांच से आठ दिसंबर तक कंप्यूटर आधारित हुई परीक्षा में सात अभ्यर्थियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। परीक्षा में कुल 93.17 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें आखिरी दिन शुक्रवार को आठ शहरों के 55 परीक्षा केंद्रों पर 40 हजार 422 परीक्षार्थी शामिल हुए। कर्मचारी चयन आयोग ने देश भर के 57 शहरों में पांच से आठ दिसंबर तक कुल 121 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा संपन्न कराई। इसमें कुल एक लाख 95 हजार 857 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें पांच से सात दिसंबर तक कुल पंजीकृत एक लाख 55 हजार 435 पंजीकृत परीक्षार्थियों में एक लाख 44 हजार 814 अभ्यर्थी शामिल हुए। आखिरी दिन आठ दिसंबर को 40 हजार 422 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments