Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रोफेसर के नाम पर शिक्षक भर्ती में अनियमितता की शिकायत से बखेड़ा

इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती से जुड़े साक्षात्कार पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नया विवाद खड़ा हो गया।
इविवि कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू को दिया गया एक विस्तृत शिकायती पत्र ईमेल व प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को भेजा गया, जिसमें कई ऐसी गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पूरी चयन प्रक्रिया को सवालों के घेरे में खड़ा किया गया है। शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता के रूप में प्राचीन इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शशिकांत राय का नाम और हस्ताक्षर दर्ज है।
पत्र में पूरी चयन प्रक्रिया को यूजीसी रेगुलेशन 2010 और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विपरीत बताया गया है। इसमें आर्डिनेंस का हवाला देते हुए कहा गया है कि गुड एकेडमिक रिकार्ड की पात्रता न पूरी करने वालों का भी चयन कर लिया गया है। पत्र में स्क्रीनिंग और चयन प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग शामिल है। हालांकि, इस बावत जब डॉ. शशिकांत राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई शिकायती पत्र मीडिया को नहीं भेजा है। किसी ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उनके नाम का इस्तेमाल किया है। मीडिया को जिस ईमेल आईडी से पत्र भेजा गया है। वह ह्यद्धड्डह्यद्धड्डठ्ठष्द्बद्गठ्ठह्ल@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व है। शिकायती पत्र में 29 नवंबर 2017 की तिथि दर्ज है।
---------------------
मैने शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक शिकायत 22 तारीख को की थी। 29 नवंबर का पत्र मेरा नहीं है। किसी ने मेरे नाम का फर्जी ईमेल आईडी बनाकर इस्तेमाल किया है। अभी मैं बाहर हूं। इसलिए ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।

डॉ. शशिकांत राय, एसोसिएट प्रोफेसर इविवि।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts