Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन इसी महीने

लखनऊ. प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी)-2017 का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
रिजल्ट तैयार करना के काम अपने अंतिम चरण में है। बता दें, टीईटी का रिजल्ट आने के बाद इसी महीने 68,500 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। 68,500 सहायक अध्यापकों की निकलेगी भर्ती...
यूपी में शिक्षामित्रों का समायोजन कैंसिल होने के बाद से प्रदेश के स्कूलों में टीचर्स के हजारों पद खाली पड़े हैं। इन पदों पर टीचर्स की भर्तियां करने के लिए परिषद ने 15 अक्टूबर को प्रदेश में टीईटी- 2017 का आयोजन किया था।
प्राथमिक स्तर के 3,49,192 कैंडीडेट्स को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। जिनमें से 80 परसेंट कैंडीडेट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6,27,568 कैंडीडेट्स में से 86 परसेंट ने परीक्षा दी थी।
पहले नवंबर महीने के आखिर में टीईटी का परिणाम जारी करने की तैयारी हुई थी। लेकिन कैंडिडेट्स और कुछ शिक्षामित्रों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर देने से परिणाम घोषित नहीं हो सका।
परिषद ने कोर्ट में याचिकाओं का जवाब प्रस्तुत करने के बाद अब अगले सप्ताह परिणाम घोषित करने की बात कही है।
परिणाम जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन भी निकाला जाएगा। पहली बार सहायक अध्यापकों की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होगी। इसके लिए परिषद ने पहले से ही पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह के मुताबिक, टीईटी-2017 का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts