अरे! शिक्षामित्रों ने बीईओ पर लगाये ऐसे आरोप

बलिया ब्यूरो- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधि मंडल बीएसए संतोष कुमार राय से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि बैरिया ब्लाक के साथ ही कुछ अन्य ब्लाकों के बीईओ द्वारा जान बूझकर शिक्षामित्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। इनके द्वारा अनावश्यक रूप से शिक्षामित्रों का मानदेय कुछ महीनों से रोका गया है, जिस पर शीघ्र कार्यवाही हो। बजट उपलब्ध होने के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षामित्रों को नवम्बर माह का मानदेय नहीं मिला, जो खेदजनक है।
प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से कहा कि बेवजह कुछ शिक्षामित्रों के मानदेय की कटौती की गयी है, जो अनुचित है। साक्ष्य लेकर कटौती की गयी मानदेय की धनराशि का भुगतान किया जाय। वहीं, विभागीय लापरवाही की वजह से 57 शिक्षामित्रों का मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हो सका, इस मामले में त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए। बीएसए ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि 11 शिक्षा क्षेत्रों से मांग पत्र आ गया है। सभी क्षेत्र से मांग पत्र आते ही मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा।

वहीं, 57 शिक्षामित्रों के मानदेय की त्रुटियों को दूर कर लिया गया है। उन्होंने उक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया। राजू यादव, अशोक यादव, धनंजय शर्मा,सत्येन्द्र मौर्य, राजेश प्रजापति, रमेश पांडेय, शशिभान सिंह, परवेज अहमद, श्यामनंदन मिश्र, मनीष सिंह, संतोष यादव व विनोद यादव इत्यादि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines