उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में जिला योजना के तहत वाणिज्य, विज्ञान और कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती होने वाली है। इसके लिए विद्यालयों में नए पद सृजित किए जाएंगे। ये नियुक्ति सभी बालक और बालिका इंटर कालेजों में होगी।
आगरा में फिलहाल किसी भी राजकीय विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक की तैनाती नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय का कहना है कि विद्यालय प्रधानाचार्यों को सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है।
इस पर विद्यालय का नाम, हाईस्कूल और इंटर में मान्यता का वर्ष, मान्यता की सभी वर्गों में शिक्षकों के पद मानक के अनुसार, पद सृजन की स्थिति, उसके सापेक्ष तैनाती की स्थिति बतानी है।
सूचना 11 दिसंबर तक उपलब्ध करानी होगी। जिले से रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों में संबंधित विषयों के पद सृजित करके शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
वहीं सभी राजकीय इंटर कालेज और राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों को विद्यालय में रिक्त सहायक अध्यापकों के पद की जानकारी देनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर सभी प्रधानाचार्योँ को निर्देश जारी किया गया है। झांसी के रमेश चक्रवर्ती ने आईजीआरएस के माध्यम से ये जानकारी मांगी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines