यूपी टीईटी के नतीजे अगले सप्ताह , 68,500 प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के नतीजे अगले सप्ताह घोषित होने के आसार हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने आपत्तियां प्राप्त करने के बाद 68,500 प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापनरिजल्ट को अंतिम रूप दे दिया है। 15 दिसंबर के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी हो जाएंगे।


यूपी टीईटी का आयोजन 15 अक्टूबर को किया गया था। पिछले महीने इसकी आंसर-की जारी कर आपत्तियां मांगी गई थीं। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, शिक्षामित्र सहित कुछ अभ्यर्थी टीईटी के कुछ सवालों को लेकर हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं। इसलिए टीईटी के परिणाम कोर्ट के निर्णयों के अधीन ही रहेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद करीब  निकाला जाएगा। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए एक और लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जिसका प्रारूप पहले ही जारी किया जा चुका है। 150 अंकों की परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। ओबीसी और एससी-एसटी के लिए इसे 55% करने का प्रस्ताव है। इस परीक्षा की वैधता पांच साल की होगी। इसके अंकों और शैक्षिक गुणांक को मिलाकर भर्ती की मेरिट तैयार होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines