Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए व एडी बेसिक के सामने भिड़े शिक्षक, जमकर हुई मारपीट

फर्रुखाबाद. 26वीं मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षक समारोह का आगाज बेहद खराब हुआ। जब एडी बेसिक व बीएसए के सामने शिक्षक नेता कई चरणों में विवाद के बाद मारपीट करते नजर आए। विवाद ज्यादा बढ़ता देख खुद एडी बेसिक व बीएसए ने समझाकर व विभागीय कार्यवाही की धमकी देकर मामले को रफा-दफा किया।
छात्र अनवर को ट्रैक पर खड़ा किया
पुलिस लाइन मैदान में मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया। डीएम के सामने 400 मीटर जूनियर बालक-बालिका वर्ग की दौड़ आयोजित हुई, जिसमें फर्रुखाबाद के खाते में जीत गई। इसी दौरान प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व में चैम्पियन कायमगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय निजामुद्दीनपुर के छात्र अनवर को ट्रैक पर खड़ा किया गया, लेकिन कानपुर नगर के पीटीआई विकास तिवारी ने आपत्ति कर दी।
छात्र कौशलेन्द्र को दौड़ाया गया
उन्होंने कहा कि यह छात्र काफी बड़ा है। जिस पर बीएसए अनिल कुमार ने खिलाड़ी छात्र अनवर को ट्रैक से हटाकर उसकी जगह विकास खंड बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय जनैया-सटैया के छात्र कौशलेन्द्र को दौड़ाया गया। इसी विवाद के चलते शिक्षक कुछ देर आपस में बात करते रहे, लेकिन ट्रैक के बाहर निकलते ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और अधिकारियों के सामने ही मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते ही आस-पास मौजूद शिक्षक भाग कर पहुंचे और बीच बचाओ किया। घटना के बाद मौजूद एडी बेसिक मौके से निकल गए। वहीं बीएसए ने मामले को मारपीट न होना बताया और कहा कि केवल हाट टाक हुई है और मामला निपट गया है।

शिक्षकों के झगड़े का क्या है कारण
इस खेल कूद प्रतियोगिता मेंं जिले के हर स्कूल के शिक्षक अपने-अपने छात्रों को विजयी बनाने के लिए बनाना चाहते हैं, इसके लिए वे बेइमानी पर उतर आते हैं, जिस वजह से प्रतियोगिता में मौजूद अन्य शिक्षक उसका विरोध करने लगते हैं, उसके बाद बातों ही बातों में झगड़ा होने के साथ हाथापाई तक पहुंच जाती है, लेकिन पहले के शिक्षकों की तरह अपने छात्रों के अंदर हुनर पैदा नहीं कर पाते हैं, जिस कारण प्रतियोगिता में बेईमानी करनी पड़ती है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts