शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले होंगे गुणवत्ता अंक पर आधारित, यह होंगे गुणवत्ता अंक के आधार

ऐसे तय होंगे गुणवत्ता अंक : यह होंगे  गुणवत्ता अंक के आधार


  • दिव्यांगता के लिए पांच अंक
  • स्वयं या पति/पत्नी या बच्चे के असाध्य/गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने पर पांच अंक
  • महिला शिक्षक के लिए पांच अंक
  • सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए एक अंक (अधिकतम 35 अंक): सेवाकाल के आधार पर यदि दो शिक्षकों के समान अंक होते हैं और केवल एक का ही तबादला किया जा सकता है तो ऐसी स्थिति में उनमें से अधिक आयु वाले अध्यापक को वरीयता दी जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines