शिक्षामित्रों में मामले की याचिका सं० 2549/2018 में आज हुई सुनवाई का सार

मित्रों आज माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद में *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* के द्वारा आप समस्त शिक्षामित्र साथियों के *मान सम्मान की सुरक्षा के लिए, लिखित परीक्षा पर रोक लगाने व नियुक्ति प्रक्रिया/ शिक्षा मित्रों के लिए स०अ० के पद सुरक्षित रखने के संबंध में डाली गई याचिका सं०-
2549/2018* की सुनवाई कोर्ट नंबर 18 में फ्रेश केस नंबर 02 पर *जस्टिस श्री एम०सी० त्रिपाठी जी* की बेंच में हुई। लगभग एक घंटा बहस चली, जिसमें जस्टिस महोदय ने सरकारी वकील से जानकारी चाही, जो हम इस समय सोशल मीडिया पर नहीं बता सकते क्योंकि यह गोपनीय विषय है। और इसी में हम सबका हित सुरक्षित है। सुनवाई के बाद जस्टिस महोदय ने इस याचिका की सुनवाई के लिए फ्रेश केस में आगामी 30 जनवरी 2018 की डेट लगा दी है। *अब इस याचिका की सुनवाई फ्रेश केस में 30 जनवरी 2018 को होगी। और पूरी उम्मीद है कि 30 जनवरी को ही फाइनल डिसीजन हो जाएगा जिसके लिए समस्त पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।*
मित्रों आपको बता दें कि आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन आप सभी के हित को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। चाहे माननीय न्यायालय हो या सरकार सभी जगह आपका पक्ष मजबूती के साथ रखा जा रहा है। लेकिन फिर भी वर्तमान में सही दिशा में काम करने वालों की उपेक्षा की जा रही है, जबकि झूठ को बहुत अच्छी तरह से सजा धजाकर प्रस्तुत किया जा रहा है, जो खूब चल भी रहा है।
इसलिए आप सभी से निवेदन है कि संगठन पर भरोसा रखें। हमारा संगठन आप सभी के हित को सुरक्षित करने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। और हमें पूर्ण विश्वास है कि एक बार फिर आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन अपना सर्वोत्तम करके दिखाएगा।
इसी के साथ.....
जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र.....
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week