परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के दो दिन में ही 8300 ऑनलाइन आवेदन

इलाहाबाद : छह माह से अंतर जिला स्थानांतरण की राह देख रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में अपने घर जाने की कितनी जल्दी है। इसका अंदाजा ऑनलाइन आवेदन से ही लगाया जा सकता है।


महज दो दिन में ही प्रदेश भर के 8300 शिक्षकों ने दावेदारी कर दी है, जबकि आवेदन 23 जनवरी की शाम पांच बजे तक होने हैं। माना जा रहा है यह संख्या अभी और तेजी से बढ़ेगी। उसमें वरिष्ठ शिक्षकों को लाभ मिलेगा।1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है। गुरुवार की शाम पांच बजे तक आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या 8300 तक पहुंच गई, परिषद के अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या अभी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। यह हाल तब है जब उन्हीं शिक्षकों का स्थानांतरण होना है, जो बीते वर्ष मार्च में पांच साल की सेवा पूरी कर चुके हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines