सीटीईटी के बगैर शिक्षक भर्ती में कर सकेंगे आवेदन

शिक्षक भर्ती में केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा उतीर्ण किए बिना भी आवेदन कर सकेंगे। कैट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार और दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को मौजूदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीटीईटी उतीर्ण नहीं होने वाले छात्रों को भी मौका देने का निर्देश दिया है। यह आदेश सिर्फ इस साल के लिए है।
दिल्ली में 8914 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं।केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष प्रमोद कोहली और सदस्य के.एन. श्रीवास्तव की पीठ ने यह फैसला दिया है।

न्यायाधिकरण ने यह आदेश अमरपाल सैनी सहित 16 छात्रों की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है। पीठ ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सितंबर 2016 के बाद से सीटीईटी का आयोजन नहीं किया है। अगर सीटीईटी का आयोजन किया गया होता तो छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिलता । इन परिस्थितियों को देखते हुए सीटीईटी पास नहीं करने वाले छात्रों को मौजूदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने से नहीं रोका जा सकता है।डीएसएसएसबी द्वारा निकाली गई भर्ती के जरिए टीजीटी, सहायक शिक्षक और विशेष शिक्षकों के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines