शिक्षामित्र मामले की पुनर्विचार याचिका का रिव्यू टला, अब अगली डेट सप्लीमेंटरी लिस्ट के बाद होगी जारी

शिक्षामित्र मामले की पुनर्विचार याचिका का रिव्यू  टला, अब अगली डेट सप्लीमेंटरी लिस्ट के बाद होगी जारी
*आज की तारीख पर छाया कोहरा । इसका दोषी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा माहौल न कि UPPSMS का कोई दोष।*

सम्मानित साथियों
जैसा आप सभी को अवगत है कि  आज 18 जनवरी को मा.सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए हम सभी दिन रात कड़ी मेहनत कर एटा से कल शाम *सदस्य निगरानी समिति सुप्रीम कोर्ट एवं हाथरस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पचैहरा जी , जिलाध्यक्ष मनोज यादव जी एवं हरदोई जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत जी दिल्ली पहुंचे जहाँ प्रान्तीय अध्यक्ष गाजी ईमामआला जी , संरक्षक शिवकुमार शुक्ला जी एवं कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी* से पैरवी के सन्दर्भ में विस्तार से बार्ता हुई साथ ही *मा. सुप्रीम कोर्ट से जुड़े कुछ न्यायिक विद्धानों* से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट का जो माहौल चल रहा है वह अभी सामान्य नहीं हुआ है।
बस उसी के कारण न तो हमारी *Date* तय हो पाई और न ही कोई *Supplementary List* जारी हो पाई ।
ऐसा केवल शिक्षामित्रों के सन्दर्भ में ही नहीं बल्कि अन्य सभी याचिकाओं के सन्दर्भ में समस्या है जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है ।
मगर आप यह जरूर जान लें कि यदि आज हमारी तारीख नहीं भी लगती है तो ऐसा नहीं कि हम अपना काम करना बन्द कर दें इस सर्द मौसम में हमें अपना घर परिवार छोड़ कर दौड़ भाग करने का शौक नहीं है ।
UPPSMS कई दिनों से इसकी पैरवी हेतु दिन रात एक करते हुए पिछले तीन दिन से दिल्ली में डटा हुआ है जिससे हम अच्छी पैरवी कर सकें ।
अतः *Date*आज नहीं तो दो चार दिन में लगेगी ही और हमें न्याय भी मिलेगा जो कुछ समय तो लगेगा ही ।
धन्यवाद
*राजेश गुप्ता*
*सदस्य निगरानी समिति सुप्रीम कोर्ट*
*मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines